पटना : लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जदयू नेताओं की और से आ रहे लगातार बयानों को लेकर दोनों ही पार्टियों की ओर से अपने नेताओं को हिदायत दी गई है. पार्टी आलाकमान की ओर से नेताओं को बेवजह बयानों से बचने की हिदायत दी गई है.
वहीं भाजपा द्वारा अपने नेताओं को दिए जा रहे है फरमान को लेकर राजद ने तंज किया है. राजद नेता वीरेंद्र का कहना है कि भाजपा तुगलकी फरमान जारी करने में उस्ताद है. इन लोगों ने देश के साथ ही बिहार को भी इमरजेंसी की हालत में पहुंचा दिया है. अब प्रवक्ताओं के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है और अब उन्हें भी मुंह बंद रखना पड़ेगा.
भाजपा नेता संजय टाइगर का कहना है कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. सीटों के तालमेल को लेकर जो विपक्षी लोग कयास लगा रहे हैं. एेसा कुछ होने वाला नहीं है. सीट शेयरिंग का मुद्दा कोई मायने नहीं रखता हम इसे अच्छी तरह सुलझा लेंगे, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सीट शेयरिंग का मुद्दा हम मिल बैठकर सुलझा लेंगे. प्रवक्ता जो भी बोलते हैं, बोलें. लेकिन फैसला तो आलाकमान ही करती है. हमारे बीच सबकुछ ठीक है.
'महागठबंधन में नीतीश का बिल्कुल भी स्वागत नहीं है'
विधानसभा चुनावों में जेडीयू किसी के साथ नहीं- त्यागी
जेल में दंगाइयों से मिलने गए गिरिराज की सफाई