अमित शाह ने पीएम मोदी को बताया आजादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय नेता

अमित शाह ने पीएम मोदी को बताया आजादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय नेता
Share:

जयपुर: अपने तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जयपुर गए अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज़ादी के बाद देश का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यो को गिनाये जाने के साथ सरकार की उपलब्धिया भी सामने रखी. अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर में चुनावी कार्यक्रमों की रुपरेखा तथा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करने पहुंचे है. जिसमे उन्होंने कुछ लोगो से मुलाकात करने के साथ कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग भी की. 

अमित शाह ने  प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्‍त देश के 55 प्रतिशत हिस्‍से पर बीजेपी का राज है. बीजेपी के तीन वर्ष के शासन के दौरान कोई भी भ्रष्‍टाचार का आरोप नहीं लगा है. एक जुलाई से पूरे देश में एक समान कर व्‍यवस्‍था के रूप में जीएसटी लागू हो गया है. इसके साथ उन्होंने सरकार के कार्य लोगो के सामने रखे.

अमित शाह ने धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की है जिसमे जयपुर के काले हनुमानजी मन्दिर के महंत गोपालदास महाराज से मुलाकात कर बातचीत की. शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मेरे पास एक प्रश्न है.. मेरे बाद पार्टी अध्यक्ष कौन होगा? आप नहीं बता सकते हैं, लेकिन कांग्रेस में आप जानते हैं कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी पार्टी अध्‍यक्ष होंगे'. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवादी नहीं है.  मैंने अपने कैरियर को बूथ अध्‍यक्ष के रूप में शुरू किया था और आज मैं राष्ट्रीय अध्‍यक्ष हूं. यहां तक की पीएम नरेंद्र मोदी पहले एक चाय विक्रेता थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री हैं'.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -