अमित शाह करेंगे गुजरात के आदिवासी के घर भोजन, पहुंचे

अमित शाह करेंगे गुजरात के आदिवासी के घर भोजन, पहुंचे
Share:

अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विस्तार के लिए प्रयास किया जा रहा है इसके लिए वे देशभर में दौरा कर रहे हैं। आज वे गुजरात में होगे। यहां गुजरात राज्य के देवलियां ग्राम में वे पहुंचेंगे। इस दौरान वे यहां के आदिवासी परिवार के घर भोजन करेंगे। अमित शाह के पहुंचने से पहले ही आदिवासी पोपटभाई राथवा के घर पर नया शौचालय बनवाया गया है, साथ ही उन्हें एलपीजी सिलेंडर और स्टोव उपलब्ध करवाया गया है।

पोपटभाई राथवा आदिवासी होने के ही साथ भाजपा के स्थानीय नेता हैं। उनके घर आज अमित शाह भोजन करेंगे। उन्हें अपने लिए सिलेंडर मिलने और शौचालय बनवाए जाने से प्रसन्नता हो रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत द्वारा एक दिन पूर्व टाॅयलेट बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था।

घरवालों के अनुसार, उनके घर के पीछे पहले से ही एक टॉयलेट है लेकिन मेहमानों के लिए अलग से सामने नया टॉयलेट बनवाया गया है। अमित शाह की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है दरअसल गुजरात में इस वर्ष में ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

ओवैसी ने अमित शाह को कहा यहां से चुनाव जीतेंगे, क्या खाला जी का घर है ?

कश्मीर में पथराव बंद होने के बाद होगी बातचीत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -