बिहार चुनाव: गाइडलाइन जारी होते ही एक्शन मोड में आई भाजपा, 30 अगस्त को बिहार जाएंगे नड्डा

बिहार चुनाव: गाइडलाइन जारी होते ही एक्शन मोड में आई भाजपा, 30 अगस्त को बिहार जाएंगे नड्डा
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अगले महीने सितंबर के 20 तारीख तक चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में अब तमाम सियासी दल धीरे-धीरे सक्रिय होती हुई नजर आ रहे हैं। भाजपा तो दिशानिर्देश जारी होते ही इलेक्शन मोड में आ चुकी है।

शनिवार से भाजपा की राज्य कार्यसमिति की मीटिंग आरंभ हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक के उद्घाटन सत्र को बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्य समिति के सभी सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद समेत सभी विधानसभा प्रभारी और मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वर्चुअल मीडियम से इस मीटिंग में शामिल होंगे।

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 अगस्त को बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। जे पी नड्डा 30 अगस्त को पटना से पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। जेपी नड्डा के इस दौरे का उद्देश्य बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सतर्क करना है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का यह कार्यक्रम इस तरह से निर्धारित किया गया है कि पीएम मोदी भी उसमें कुछ बिहार चुनाव को लेकर मंत्र दे सकते हैं।

डेंगू को रोकने के लिए अनोखा उपाय, मादा मच्छरों के खात्मे के लिए छोड़े जाएंगे 75 करोड़ नर मच्छर

कांग्रेस ने साकार पर किया हमला, कहा- पीएम केयर्स फंड पर प्रश्न पूछना "राष्ट्र-विरोधी"

उत्तर प्रदेश : इस स्थान पर बनेगा पहला औद्योगिक पार्क

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -