रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे हिन्दुओं के धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सियासी घमासान चल रहा हैं। भाजपा लगातार राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर धर्मान्तरण को बढ़ावा देने और इस संबंध में कार्रवाई न करने का आरोप लगा रही है। वहीं, इस बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता सुशिल आनंद का कहना है कि RSS और भाजपा के नेता ही पादरी बनकर लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं। फिर रायपुर में इनके ही नेता धर्मांतरण पर हल्ला मचाते हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सिर्फ निम्न स्तर की राजनीति करने में लगी हुई है। वहीं, कांग्रेस के आरोप को भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कॉमेडी करार देते हुए कहा है कि, यह कांग्रेस का वैचारिक संक्रमण है। राज्य सरकार के संरक्षण में धर्मातरण हो रहा है।
उधर, छत्तीसगढ़ में ईसाई समाज के पदाधिकारी अरुण पन्नालाल ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनावी मौसम में सियासी आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। हम तो चाहते हैं कि देश में शांति स्थापित हो। इसके लिए हमारे चर्च में आकर देखो कि, हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते।
मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, 11,763 गोला-बारूद, 896 हथियार और 200 बम जब्त
'तो ख़ुशी-ख़ुशी अलग हो जाएंगे..', BJP-JJP गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान