नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ''गिद्धों की राजनीति'' बेनकाब हो गई है। एक ''टूलकिट'' का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के संकटकाल में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने सियासी स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ''अपमानित और बदनाम'' करने का प्रयास किया है।
बता दें कि ''टूलकिट'' एक प्रकार का डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं। अपने अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचारित किया जाता है। गौरतलब है कि हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था, जो सुर्ख़ियों में भी रहा था। पात्रा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महामारी के वक़्त भी ऐसे ही ''टूलकिट'' के जरिए सरकार के घेरने के लिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महामारी को पीएम मोदी की छवि धूमिल करने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया। कांग्रेस वर्कर्स को कोरोना के नये स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन का नाम देने का निर्देश दिया गया। विदेश पत्रकारों की सहायता से भारत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई।''
ब्रिटेन में कम नहीं हो रहा कोरोना के नए वेरियंट का कहर, फिर सामने आए इतने केस
इजराइल को करोड़ों डॉलर के हथियार देगा अमेरिका, फिलिस्तीन में मच सकती है भीषण तबाही
नारदा स्टिंग केस: जेल जाते ही बिगड़ी TMC नेताओं की तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती