Video: अयोध्या पहुंचे अरविन्द केजरीवाल को भाजपा ने याद दिलाई 'नानी', जानें पूरा मामला

Video: अयोध्या पहुंचे अरविन्द केजरीवाल को भाजपा ने याद दिलाई 'नानी', जानें पूरा मामला
Share:

नई दिल्ली: अब तक अयोध्या में राम मंदिर को कोसते आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामनगरी जाकर रामलला के दर्शन किए। इस दौरान AAP अध्यक्ष ने सरयू आरती में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों को अयोध्या के फ्री दर्शन कराने का भी वादा किया। अरविंद केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के भी दर्शन किए और अयोध्या को ‘श्री राम की पवित्र जन्मस्थली’ कहा। मगर, कई लोग नहीं जानते कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल राम मंदिर को लेकर क्या-क्या कहते आए हैं? 

 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अयोध्या और राम मंदिर को लेकर अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान दिखाए गए हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने मार्च 2014 में एक रैली में कहा था, 'जब बाबरी मस्जिद का ध्वंस हुआ तब मैंने अपनी नानी से पूछा कि नानी आप तो अब बहुत खुश होंगी? अब तो आपके भगवान राम का मंदिर बनेगा। नानी ने जवाब दिया – ना बेटा, मेरा राम किसी की मस्जिद तोड़ कर ऐसे मंदिर में नहीं बस सकता।' एक अन्य बयान में उन्होंने ‘मंदिर वहीं बनाएँगे, पर तारीख़ नहीं बताएँगे’ वाले नैरेटिव का भी सपोर्ट किया था।

उस समय केजरीवाल ने कहा था कि, 'अब ये बार-बार भाजपा ने भी कहना चालू कर दिया है कि मंदिर वहीं बनाएँगे, मंदिर वहीं बनाएँगे। हम पूछते हैं कि कब बनाओगे? तो वो जवाब देते हैं कि तारीख़ नहीं बताएँगे। किन्तु, हर 5 वर्षों बाद कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएँगे।' वहीं 2018 में उन्होंने कहा था कि यदि प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू ने ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ के स्थान पर मंदिर बनाया होता तो देश का विकास नहीं होता।

नवाब मलिक पर भड़की समीर वानखेड़े की बहन, बोली- नवाब मलिक कौन होता है? किसी...

अफ्रीका को 110 मिलियन तक COVID खुराक की आपूर्ति करेगा मॉडर्ना

कैप्टन की करीबी अरूसा आलम बोली- सिद्धू और उनकी पत्नी लकड़बग्घा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -