जयपुर: दो दिन पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मिलने की वायरल तस्वीर को लेकर भाजपा ने ट्विटर पर सवालों की झड़ी लगा दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीटर पर सवाल किया है कि आखिर वह SP कौन है, जिसे सीएम गहलोत बता रहे हैं कि वह कांग्रेस छोड़ने वाला है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर एक मलयाली भाषा की मैग्जीन में कार्यरत फोटो पत्रकार सुरेश जयप्रकाश ने उस वक़्त ली थी, जब अशोक गहलोत सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि गहलोत पूरी तैयारी के साथ सोनिया से मिलने गए थे। उन्होंने राजस्थान में जारी सियासी घमासान के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कारणों की सिलसिलेवार जानकारी सोनिया गांधी को दी थी। इस मुलाकात के दौरान गहलोत ने कांग्रेस सुप्रीमो को एक नोट भी सौंपा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोट में तीन लाइनों को हाईलाइट किया गया है। इसमें पहली लाइन में लिखा है कि ‘SP पार्टी छोड़ देगा। अगर आब्जर्वर यह रिपोर्ट पहले दे देते तो अच्छा रहता।’ इसी तरह वायरल फोटो में हाईलाइट दूसरी लाइन में लिखा है कि ‘पहला प्रदेश अध्यक्ष जिसने सरकार गिराने की पूरी कोशिश की।’ वहीं, तीसरी लाइन में लिखा है कि ‘102 बनाम SPप्लस18’
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहजाद पूनावाला ने इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर व्यंग किया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर वो SP कौन है, जिसका उल्लेख अशोक गहलोत कह रहे हैं। इसी के साथ राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ा यात्रा’ पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘… भारत तो जुड़ा हुआ है जी।’
PM मोदी ने घुटनों पर बैठकर सबके सामने मांगी माफी, जानिए क्यों?
'पहले पार्टी को जोड़ लें, इसके बाद भारत जोड़ने की सोचे', राहुल गाँधी पर इस नेता का हमला
'सनातन धर्म को रोकना है, तो मोदी को हराना जरूरी..', खड़गे ने बताया 'कांग्रेस' का मुख्य मिशन !