नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय निजी दौरे पर नेपाल में हैं. वो वहां अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने गए हैं. मगर, अब भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि सुमनिमा उदास ने पूर्व में कई भारत विरोधी बातें कही हैं, जो देश की अखंडता को चुनौती देने वाली हैं. भाजपा नेताओं ने CNN इंटरनेशनल में संवाददाता के तौर पर काम कर चुकी सुमनिमा उदास को लेकर कई ट्वीट किए हैं. ट्वीट में वर्ष 2020 के एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट साझा किया गया है. जिसमे सुमनिमा ने भरत विरोधी चीज़ों का समर्थन किया था.
भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर आरोप लगाया और कहा है कि, 'माना जाता है कि राहुल गांधी नेपाली राजनयिक की पुत्री सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने गए हैं, जो भारत के उत्तराखंड के क्षेत्रों पर नेपाल के दावे का सक्रिय समर्थन करती हैं. चीन से लेकर नेपाल तक राहुल के संबंध केवल उन्हीं के साथ क्यों हैं, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दे रहे हैं?' वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'राहुल गांधी किसी ऐसे व्यक्ति के विवाह में गए जो भारत की अखंडता को चुनौती देता है? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राहुल भारत विरोधी सुमनिमा उदास की शादी में पार्टी कर रहे थे?'
Rahul Gandhi was supposedly at the wedding of Sumnima Udas, a Nepali diplomat’s daughter, who actively supports Nepal’s claim over regions of India’s Uttarakhand.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 4, 2022
From China to Nepal, why does Rahul have ties only with those who are challenging India’s territorial integrity? pic.twitter.com/or0y1OGdAW
इसके साथ ही पूनावाला ने चीन के साथ कांग्रेस का MoU, डोकलाम के दौरान गुपचुप मुलाकात, धारा 370 पर पाकिस्तान समर्थित बयानबाज़ी, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल, जैसे मुद्दों को लेकर भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. बता दें कि, राहुल गांधी जिनकी शादी का कहकर नेपाल गए हैं, वो सुमनिमा उदास CNN में काम कर चुकी हैं और म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे भीम उदास की बेटी हैं. सुमनिमा ने अमेरिका के Lee यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की है. अपने पत्रकारिता के पेशे में सुमनिमा कई अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं. फिलहाल वो Lumbini Museum initiative की फाउंडर और Executive Director हैं.
महाराष्ट्र सरकार के लिए सिरदर्द बना लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे का ऐलान, शरद पवार ने बुलाई MVA की बैठक
गोवा TMC के प्रभारी बनाए गए कीर्ति आज़ाद, भाजपा के साथ शुरू किया था सियासी करियर
कश्मीर से हटी तो असम में उठी धारा 370 लगाने की मांग.., MLA अखिल गोगोई ने उठाया मुद्दा