नई दिल्ली: 'भारत जोड़ो यात्रा' लेकर दिल्ली पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (24 दिसंबर) को भाजपा के खिलाफ जमकर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उनकी (राहुल की) छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। यही नहीं, राहुल ने न्यूज चैनलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि चैनल नफरत फैलाने का काम करते हैं और 24 घंटे 'हिंदू-मुस्लिम' करते हैं।
After walking 2800kms Rahul Baba couldn’t find nafrat and hinsa in India ! I welcome this big disclosure by Baba! Thank you Congress!!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 24, 2022
Rahul could find nafrat in media!
So he should start media jodo not Bharat Jodo yatra pic.twitter.com/mo6UXq4GAu
लेकिन, हैरानी की बात ये है कि, राहुल की लंबी और तीखी स्पीच सुनकर भाजपा के कुछ नेताओं ने खुशी जाहिर की। सुनकर अजीब लग सकता है, मगर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तो कांग्रेस को धन्यवाद भी दिया। शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि 2800 किमी चलने के बाद राहुल बाबा (गांधी) को भारत में कहीं नफरत और हिंसा नहीं मिली। पूनावाला ने लिखा कि, 'मैं बाबा के इस बड़े खुलासे का स्वागत करता हूं। थैंक यू कांग्रेस।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को मीडिया में नफरत मिली, तो उन्हें भारत जोड़ो नहीं, मीडिया जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए।
कुत्ते आये - कुत्ते को किसी ने नहीं मारा
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 24, 2022
गाय आयी
भैंस आयी
सूवर भी आया
श्री राहुल गांधी अपनी यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी पेश करते हुए ???? pic.twitter.com/9ih2G7CUO0
बता दें कि, इससे पहले, राहुल ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जब हमने कन्याकुमारी में यात्रा आरम्भ की, तो मैं सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की आवश्यकता है और मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है। लेकिन, जब मैंने चलना शुरू किया, तो सच्चाई बिल्कुल अलग थी... मीडिया पर पीछे से लगाम लगी हुई है। जो चैनल हैं, ये नफरत फैलाने का काम करते हैं। 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम। ये सच्चाई नहीं है भाइयों और बहनों। मैं चला हूं कन्याकुमारी से यहां तक, ये सच्चाई नहीं है। ये देश एक है, इन सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं। सारे के सारे एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं, प्यार करते हैं, गले लगते हैं।'
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, 4 दोस्तों की मौत
'कश्मीर छोड़कर चले जाओ वरना..', हिन्दुओं के बाद अब सिख भाइयों को आतंकियों की धमकी
बिहार: गया में बालू से लदा ट्रेक्टर पलटा, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 2 घायल