इंदौर/ब्यूरो। हार्ट अटैक से भाजपा के तेज तर्राट प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन कल शाम को हो गया। आपको बता दे की उमेश शर्मा को गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटने के बाद आज सीने में दर्द की शिकायत हुई तो रॉबर्ट नर्सिंग होम अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।
जैसे ही इस बात की खबर सीएम शिवराज को मिली तो सीएम सीधे अस्पताल पहुंचे, जहा उन्होंने स्वर्गीय उमेश शर्मा के अंतिम दर्शन किये और परिवार को ढांढ़स बंधाया , इस दौरान सीएम शिवराज ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की हम सभी लोगों के लिए अकल्पनीय है। मुझे उम्मीद थी कि आज हम फिर मिलेंगे कल ही वह गुजरात से लौटे थे, पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी।
आज बिना कुछ बताए हम सब को छोड़कर वह चले गए ओजस्वी वक्ता,कुशल संगठक पूरा जीवन जिन्होंने पार्टी को समर्पित किया। ऐसे साथी को खोकर पूरा इंदौर दुखी है। पूरे प्रदेश के BJP कार्यकर्ता दुखी है। जो आता है,उसे जाना है। लेकिन कोई ऐसे असमय जाता है,तो वह मन में गहरी वेदना छोड़कर जाता है। हम उनकी कमी कभी पूरी नहीं कर सकते, उनके परिवार के साथ हम खड़े है।
बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तानियों का सहारा बना मंदिर, कई मुस्लिम परिवारों को दे रहा 'पनाह'
नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, 'क्रांतिकारी साधु' के नाम से थे मशहूर