देहरादून: 2022 के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने कसरत आरम्भ कर दी है। देहरादून में घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में घोषणा पत्र में सम्मिलित किए जाने वाले मसलों पर वार्ता की। डॉ. निशंक के अनुसार, घोषणा पत्र समिति के सदस्य सभी सांगठनिक जिलों में जाकर प्रमुख मसलों का फीडबैक लेंगे।
इसके साथ-साथ सभी शहरों में भी घोषणा पत्र समितियां बनाई जाएंगी। निशंक के यमुना कालोनी स्थित आवास पर हुई मीटिंग में समिति के सदस्य राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल तथा शिक्षाविद डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ मौजूद थे। लगभग डेढ़ घंटे के मंथन में घोषणापत्र में सम्मिलित किए जाने वाले मसलों पर गहनता से चर्चा हुई।
साथ ही डॉ. निशंक ने बताया कि प्रदेश में अटल आदर्श स्कूलों की स्थापना को लोगों तक पहुंचाना चाहिए। सुझाव आया कि पूरे राज्य में केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर संचालित होने चाहिए। निशंक ने युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को फोकस में रखकर घोषणा पत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों के सुझाव लिए जाएं। घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने के लिए सभी शहरों में कमेटियां गठित हों तथा घोषणापत्र समिति भी जिलों का दौरा करेगी।
यूपी चुनाव: क्या समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे कुमार विश्वास ? मुलायम यादव ने दिया बड़ा ऑफर
रामधुन गाने आ रहे हैं दिग्विजय सिंह, भाजपा विधायक ने भगवा रंग में रंग डाला कार्यालय
यूपी चुनाव: अखिलेश और जयंत में गठबंधन तय, ऐलान बाकी.. रालोद ने रखी ये शर्त