'भाजपा समर्थकों ने मणिपुर में जला डाला 300 साल पुराना चर्च..', कांग्रेस समर्थकों के इस दावे में कितनी सच्चाई, देखें Video

'भाजपा समर्थकों ने मणिपुर में जला डाला 300 साल पुराना चर्च..', कांग्रेस समर्थकों के इस दावे में कितनी सच्चाई, देखें Video
Share:

इम्फाल: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चर्च जैसी दिख रही इमारत में आग लगी हुई नज़र आ रही है। इस वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह चर्च मणिपुर में है, जहाँ भाजपा के लोगों द्वारा 300 साल पुराने इस चर्च को आग के हवाले कर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मालिक और कांग्रेस समर्थकों के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। 

 

साथ ही अधिकतर पोस्ट्स में कैप्शन भी एक जैसा लिखा हुआ है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, '#मणिपुर सुग्नू इंफाल। नही थम रही हिंसा आगजनी, भाजपा समर्थक उग्रवादियो ने 300 साल से ज्यादा पुरानी St. Joseph's चर्च जलाई। 73 दिनो से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूम रहा है मैंने ऐसा बेशर्म निर्लज प्रधानमंत्री कभी नही देखा!'

 

वहीं, जब हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसके स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज पर खोजा। तो यह स्क्रीनशॉट फ्रांस के जाने-माने टीवी चैनल फ्रांस 3 की वेबसाइट पर 7 जुलाई को प्रकाशित की गई एक खबर में मिला। इस खबर में लिखा था कि, 'फ्रांस के मार्ने में लकड़ी से निर्मित ऐतिहासिक चर्च, एल’एग्लिस नोट्रे-डेम-डी ड्रोस्ने में आग भड़क गई और कुछ ही देर बाद इमारत  ढह गई। आग लगने की वजह पता नहीं चली।

इसके अलावा यही तस्वीर हमें फ्रांस की न्यूज़ वेबसाइट bfmtv.com पर भी मिली। यहाँ प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह चर्च फ्रांस के मार्ने में स्थित है और इसका नाम एल’एग्लिस नोट्रे-डेम-डी ड्रोस्ने है। इस तरह 'भाजपा समर्थकों ने मणिपुर में 300 साल पुराना चर्च जला दिया', ये दावा पूरी तरह गलत और लोगों में दुश्मनी बढ़ाने वाला है। बता दें कि, 3 मई को मैतई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद से मणिपुर में हिंसा देखी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस हिंसा के चलते 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा का मुख्य कारण मणिपुर की लगभग 52 फीसद आबादी मैतई द्वारा अपनी सहूलिययत के लिए अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा मांगना है, जिसका ईसाई कूकी समुदाय पुरजोर विरोध कर रहा है। मणिपुर हाई कोर्ट द्वारा मैतई समुदाय की मांग पर विचार करने के बाद उन्हें ST का दर्जा दे भी दिया था, लेकिन कूकी उग्रवादियों के विरोध के कारण मणिपुर में हिंसा अब भी जारी है। 

चाक़ू लेकर सीएम ममता बनर्जी के घर में घुस रहा था नूर आलम, पुलिस ने दबोचा

बंगाल में महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर पीटा, पंचायत चुनाव के मतदान वाले दिन की सनसनीखेज घटना

'रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के रिकॉर्ड तो बाढ़ में नष्ट हो गए..', जमीन घोटाले की जांच कर रही SIT को 'बैंक' ने दिया अजीबोगरीब जवाब!

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -