नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर देश में कोहराम मचा हुआ है. लोग इनके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन मुद्दों के लेकर पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.
भाजपा के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जन जागरण अभियान के लिए बनाई गई समीति के सदस्यों के साथ मीटिंग की. इस दौरान निर्धारित किया गया कि पूरे देश में 15 दिन का अभियान चलाया जाएगा. वहीं भाजपा, एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर डोर-टू-डोर कैंपेन भी करने वाली है. भाजपा के इस डोर-टू-डोर अभियान के जरिए 3 करोड़ मुस्लिम परिवारों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बारे में जानकारी दी जाएगी.
वहीं भाजपा इन मुद्दों को लेकर 250 प्रेस वार्ता करने वाली है. इसके साथ ही 200-1000 के समूहों की मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि देश में एनआरसी और सीएए को लेकर लोग सड़कों पर आ गए हैं. इन मुद्दों को लेकर लोग लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं आज हुई इस मीटिंग में बीएल संतोष, मुख्तार अब्बास नकवी, किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फड़नवीस जैसे कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया.
RBI ने लांच किया PPI कार्ड, जानिए क्या होंगी सुविधाएं
भारतीय तीरंदाजों का कमाल, खेल में जीता एक गोल्ड समेत सात मेडल
NPR को लेकर केंद्र पर भड़के चिदंबरम, कहा- भाजपा सरकार के इरादे नेक नहीं....