नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत दिग्गज भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के मौके पर मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये वार्षिक देने के कांग्रेस के वादे को देखते हुए भाजपा द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि भाजपा के आज जारी होने वाले घोषणापत्र में न केवल आने वाले 5 वर्ष में किए जाने वाले काम का संकल्प लिया जायेगा, बल्कि गत 5 वर्षों के कामकाज का पूरा लेखा जोखा भी होगा. यह घोषणापत्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार किया गया है.
इन मुद्दों पर दिया जा सकता है ध्यान :-
1. विकास- विजन रहेगा विकसित भारत
2. राष्ट्रवाद- राष्ट्रीय सुरक्षा, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, गगनयान और मिशन शक्ति का उल्लेख
3. रोजगार- मुद्रा बैंक, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के माध्यम से रोजगार सृजन
4. सुरक्षा- मजबूत भारत/पाकिस्तान और चीन नीति, कश्मीर में बेहतर हालात, अलगाववादियों पर अंकुश, अलगाववादियों पर बैन
5. किसान की आय दोगुना करने की दिशा में की गई कोशिशें, 6000 रुपये खाते में/PM किसान योजना/PM सिंचाई योजना आदि योजनाएं
6. युवा भारत- युवाओं के लिए की गई कोशिशें
7. राम मंदिर- भव्य राम मंदिर का निर्माण
8. धारा 370 और 35 A का भी उल्लेख
9. गरीबों को समर्थ बनाने के लिए योजनाएं
10. महिलाओं की सुरक्षा, उनके स्वाभिमान की रक्षा और लैंगिक समानता
11. ईमानदार सरकार के रूप में खुद को सामने रखना, भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं (माल्या/नीरव/वाड्रा/क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र)
12. मध्यम वर्ग- इनकम टैक्स में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष फायदा
खबरें और भी:-
आतंकवाद को धन देने के मामले में मीरवाइज की पेशी आज, पाक से था सीधा सम्बन्ध
आज उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी
शशि थरूर ने दिया पीएम मोदी को एक ऐसा चैलेंज