नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के परिणाम घोषित हो चुके हैं और दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। सभी 250 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं और इसमें AAP को 134 वार्डों में जीत मिली। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है।
सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा उनके पार्षदों को अपने पाले में करने का प्रयास कर रही है, मगर ऐसा होगा नहीं। सिसोदिया ने कहा कि ‘AAP’ का कोई भी पार्षद भाजपा के प्रलोभन में नहीं आएगा। सिसोदिया ने कहा कि नवनिर्वाचित पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि यदि उन्हें ऐसा कोई फोन कॉल आए तो उसे रिकॉर्ड करें। इस बीच, चुनाव में शिकस्त के बाद भी भाजपा के एक नेता ने कहा है कि महापौर की पोस्ट एक खुली रेस है और जिसके पास संख्या है, वो अपना महापौर चुन सकता है।
वहीं, भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि महापौर के चुनाव के लिए चुने हुए पार्षद मतदान करेंगे और चंडीगढ़ में ऐसे भी भाजपा का ही मेयर है। हालांकि 35 सीटों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी 14 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, मगर बहुमत नहीं मिलने से वह अपना महापौर नहीं बना सके। वहीं भाजपा के एक और नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया कि दिल्ली में एक बार फिर भाजपा का ही महापौर होगा।
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अशोक गहलोत के मंत्री सालेह मोहम्मद ? Video वायरल
FIFA देखते रह गए राहुल, चुनावों में कांग्रेस 'फुटबॉल' बन गई, अपने ही नेता दे रहे ताने
न राहुल की यात्रा काम आई, न केजरीवाल के फ्री वादे, गुजरात ने 'विकास' पर किया वोट