सतना /ब्यूरो: नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो ने सबको चौका दिया है। बात करे सतना नगरीय निकाय सीट की तो इस सीट पर भी भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है, सतना महापौर सीट पर सभी की निगाहें बनी हुई थी। टिकिट मिलने से लेकर परिणाम आने तक अटकले लगाई जा रही थी की कौन होगा शहर का महापौर, लेकिन आज परिणाम आने के बाद स्तिथि साफ़ हो गई और भाजपा के महापौर योगेश ताम्रकार ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाह की लगभग 24000 मतों से हरा कर वियज प्राप्त की ।
भाजपा ने योगेश ताम्रकार को सतना नगर पालिक क्षेत्र के लिए मेयर प्रत्याशी बनाया था ।ये पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं, योगेश विंध्य के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। प्रदेश के महापौर प्रत्याशियों में इंदौर से कांग्रेस के कैंडिडेट संजय शुक्ला के बाद प्रदेश के दूसरे नंबर के करोड़पति प्रत्याशी योगेश ताम्रकार माने जा रहे थे। इनके पिता शंकर प्रसाद ताम्रकार लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे, योगेश स्वयं आरएसएस के कार्यकर्ता हैं।
वहीं कांग्रेस ने सतना से महापौर प्रत्याशी के रूप में सिद्धार्थ कुशवाहा उतारा था,सिद्धार्थ कांग्रेस से सतना विधायक भी हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सिध्दार्थ ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा नेता शंकर तिवारी को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। मेयर की टिकट पक्की होने के बाद कमलनाथ ने इन्हें मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया। सिद्धार्थ कुशवाहा पूर्व सतना सांसद दिवंगत सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं।
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, उपराष्ट्रपति पद के लिए इस उम्मीदवार का करेंगे समर्थन
चुनाव का रिजल्ट आने से पहले 'महापौर' बन गया ये नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'नेम प्लेट'
पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला, खतरे में परिवार की जान