लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने इस पर असंतोष प्रकट करते हुए भाजपा पर धांधली का इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा धांधली से अधिकतर सीटें जीत जाती है और इस दफा भी ऐसा ही हुआ है। साथ ही मायावती ने चेतावनी देते हुए कहा कि बसपा वक़्त आने पर भाजपा को जवाब अवश्य देगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि समय आने पर भाजपा को इसका जवाब जरूर मिलेगा। वहीं, भाजपा ने भी बसपा सुप्रीमो पर पलटवार करते हुए उनके बयानों को घोर हताशा का परिचायक करार दिया है। आज रविवार (14 मई) को मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा।'
एक ट्वीट में मायावती ने मतपत्र से वोटिंग पर जोर देते हुए कहा कि, 'साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। मतपत्र से चुनाव होने पर बसपा महापौर चुनाव भी जरूर जीतती।'
'अभिषेक बनर्जी की गिरफ़्तारी बस कुछ समय की बात..', बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार का बड़ा दावा
भारत के खिलाफ ISI ने उतारा नया 'दाऊद' ! ऑपरेशन समुद्रगुप्त ने 1 साल में पकड़ी 40000 करोड़ की ड्रग्स
कौन हैं IPS प्रवीण सूद ? जिन्हे बनाया गया CBI का नया डायरेक्टर