'MP में भाजपा की चुनावी गारंटी झूठी निकली', बोले जीतू पटवारी

'MP में भाजपा की चुनावी गारंटी झूठी निकली', बोले जीतू पटवारी
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रदेश में भाजपा की चुनावी गारंटी को झूठा करार दिया। जीतू पटवारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना सहित पीएम नरेंद्र मोदी की पांच गारंटियां झूठी हैं। जीतू पटवारी का कहना है कि भाजपा मध्य प्रदेश की भांति महाराष्ट्र को भी गुमराह कर रही है। एक संवाददाता सम्मेलन में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने भाजपा की चुनावी गारंटी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती भी दी। 

उन्होंने कहा, "वह लाडली बहना योजना का एक भी लाभार्थी बता दें जिसे 3,000 रुपये मासिक भत्ता प्राप्त हो रहा हो।" इस वर्ष जून में, भाजपा, शिवसेना एवं एनसीपी वाली महायुति सरकार ने माझी लाडकी बहन योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये तक सीमित होनी चाहिए। सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो भत्ता बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। 

वहीं, जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लाडली बहना योजना के तहत 3,000 रुपये समेत प्रधानमंत्री मोदी की पांच गारंटियों में से कोई भी पूरी नहीं हुई। इस योजना का ऐलान केवल वोट के लिए किया गया था तथा सरकार बना ली गई। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने पूछा, "इसके लिए कौन जिम्मेदार है?" उन्होंने कहा, "शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार कर रहे हैं एवं लाडली बहना योजना के बारे में बात कर रहे हैं, किन्तु इस योजना के तहत लाभार्थियों को यह राशि नहीं मिल रही है। राज्य चुनाव के चलते किए गए वादे पूरी तरह से झूठे थे तथा महाराष्ट्र के लोगों को भी उसी तरह गुमराह किया जा रहा है।"

कागज़ दिखाने होंगे..! दिल्ली में होगी अवैध घुसपैठियों की पहचान, LG ने लिया संज्ञान

328 कब्रिस्तानों के लिए 2750 एकड़ जमीन दे रही कर्नाटक सरकार..! वक्फ बोर्ड रहेगा मालिक

'शत्रुओं के खिलाफ एकजुट हो जाए भारत..', बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -