चलो पंचायत अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. महाराजपुरा के पास बरेठा गांव में चलो पंचायत अभियान में मुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जब उनसे से लोग सड़क, बिजली और पानी के लिए पैसा मांगते थे तो वे खी-खी कर हंस देते थे और बोलते थे कि तनख्वाह को पैसे नहीं. इतने काम कहां से करूं, उन्होंने उस समय की कांग्रेस सरकार को कांग्रेस राजा, नबाव अंग्रेज कहते हुए संबोधित किया.
इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर भी अपनी बात रही . मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं पर समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है लेकिन 10 जून से मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 265 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान अलग से करेगी. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार से पहले लोग रात में तौलिया लगाकर घूमते हुए समय गुजारते थे. उन्होने कहा कि बिजली मिलती कम थी, गायब ज्यादा रहती थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 15 सालों में राज्य में बिजली उपलब्धता 18 हजार 800 मेगावाट कर ली, जो कांग्रेस के समय मात्र 29 सौ मेगावाट थी.
मिनी बस पलटने से चार लोगों की मौत
बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका
नर्मदा सेवा यात्रा की प्रथम वर्षगांठ