हजारीबाग : नोटबंदी के बाद सरकार उन लोगो पर नजर रख रही है, जो अपना कालाधन किसी भी हालत में ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही कालाधन स्थानीय पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह कालाधन करीब 23 लाख रूपये से अधिक बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों से छापामारी कर 23 लाख रूपये से अधिक बरामद कर संबंधित लोगों से पूछताछ करते हुये आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। बताया गया है कि जिन लोगों से पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बरामद किये है, उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसके पहले ही नोटों को जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने बीते दिनों ही पांच सौ और एक हजार रूपये के मौजूदा नोटों को चलन से बंद कर दिया है। इसके बाद से ही कालाधन कुबेरों पर नकेल कसना शुरू कर दी गई है।