अंधेरे में रहा रांची

अंधेरे में रहा रांची
Share:

रांची : झारखण्ड की राजधानी वाला शहर रांची आधे घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा . ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पावर ग्रिड में ट्रिपिंग के बाद सोमवार रात करीब नौ बजे हटिया ग्रिड का पावर ट्रांसफार्मर अचानक फेल हो गया. यही नहीं टीवीएनएल में तकनीकी खराबी के कारण नामकुम ग्रिड को भी बिजली मिलना बंद होने से पूरी राजधानी में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार टीवीएनएल में तकनीकी समस्या आ जाने से नामकुम ग्रिड को अचानक बिजली मिलना बंद हो गई. उधर, पीजीसीआईएल का पावर ग्रिड ट्रिपिंग की वजह सेओवर लोड हो गया.ऐसी दशा में ट्रांसमिशन से जुड़े इंजीनियरों ने टीवीएनएल से बिजली री-स्टोर करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी कारण हटिया और नामकुम दोनों ग्रिड ओवर लोड हो गए. तब तक लाइन ट्रिप होने से पीजीसीआईएल का पावर ग्रिड भी बैठ गया. स्थिति यह हो गई कि रांची के तीनों ग्रिडों हटिया, नामकुम व कांके को बिजली मिलना बिलकुल बंद हो गया.तब घबराए इंजीनियरों ने आनन-फानन में सिकिदिरी से बिजली ली और बाद में टीवीएनएल को चालू करवा कर बिजली लोड को संतुलित किया .बाद में धीरे -धीरे विभिन्न सबस्टेशनों की बिजली री-स्टोर की गई.

इस बारे में इंजीनियरों ने बताया कि हटिया ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में मेजर खराबी आ गई है. इससे आधे शहर की बिजली कट गई है. टेक्निकल स्टाफ की मदद से इंजीनियर देर रात तक इसे ठीक करने में जुटे रहे. आईटीआई, रातू, राजभवन तथा कांके सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही.राजधानी में बिजली आपूर्ति व मेंटेनेंस व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने के कारण शहर की एक लाख से अधिक की आबादी भीषण गर्मी में 17 घंटे बिना बिजली के परेशान होती रही.

यह भी देखें

नक्सलियों ने किया रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त, आदिवासी जमीन के अधिगृहण का कर रहे विरोध

झारखंड- 10वीं और 12वीं के नतीजे बेहद ही खराब

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -