हॉलीवुड में इस समय कोई न कोई फिल्म का दौर चल रहा है जंहा हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों ने धमाल मचा रखा है वहीं हॉलीवुड मूवी के चाहने वालो के लिए एक बार फिर एक नई फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला है...
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) का चौथा अध्याय 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' से शुरू हो चुका है. इस दुनिया के जो चाहने वाले हैं, उन दर्शकों के लिए यहां एक अच्छी खबर है. इस कड़ी में मार्वल अपनी दूसरी फिल्म 'ब्लैक विडो' लेकर आ रहे हैं, जो कि लेडी एवेंजर नताशा रोमनोफ यानि कि 'ब्लैक विडो' पर आधारित है. जैसा कि आप जानते हैं कि मार्वल की सबसे ज्यादा सफल फ़िल्म 'एवेंजर्स: एन्डगेम' में 'ब्लैक विडो' की मौत हो जाती है. तो, जाहिर है कि इस किरदार को लेकर बनाई गई फ़िल्म नताशा के खूनी अतीत को उजागर करेगी. साथ ही यह फ़िल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' के दो साल के फासले को भरेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह दो मिनट लंबा ट्रेलर मारधाड़ से भरपूर है. इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि केट शॉर्टलैंड के निर्देशन ने फ़िल्म के साथ पूरा न्याय किया है. ट्रेलर में एलेना बिलोवा के किरदार में फ्लोरेंस पग, मेलेना के किरदार में रेचल वीज और रेड गार्डियन के किरदार में डेविड हार्बर जैसे सहायक कलाकारों की भी एक झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर नताशा की बुडापेस्ट यात्रा पर आधारित है. यह वही जगह है जहां क्लिंट बार्टन यानि 'हॉकआई', को 'एवेंजर्स: एन्डगेम' समेत कई एवेंजर्स फिल्मों में देखा गया है. ट्रेलर में ही एक लड़ाई का सीन एलेना बिलोवा और नताशा रोमनोफ के बीच फिल्माया गया है, जोकि बहुत प्रभावी लगता है. कॉमिक बुक के अनुसार एलेना दूसरी ब्लैक विडो बनती हैं और ट्रेलर में वह अपने आप को नताशा की बहन बताती हैं.
हम आपको बता दें कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है. अभी फ़िल्म आने में वक़्त है तो, समय-समय पर अपने चाहने वालों के लिए मार्वल और भी ट्रेलर रिलीज कर सकता है, जिससे दर्शकों की फ़िल्म देखने की उत्सुकता में इजाफा हो सके.