ब्लैडर कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है लेकिन 55 की उम्र वालों से अधिक लोगों को यह 90% तक होने की संभावना रहती है. यह कैंसर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा होता है. आइये जानते हैं यूरिनरी ब्लैडर यानी मूत्राशय कैंसर के लक्षणों का पता कैसे लगाए.
1. पेशाब में जलन: पेशाब करते वक्त जलन और दर्द हो तो ब्लैडर कैंसर का लक्षण हो सकता है.
2. पेशाब में खून आना: इस समस्या को hematuria भी कहते हैं, जो कि ब्लैडर कैंसर का आम लक्षण है. इसमें दर्द भी होता है. आपके आपके अंडरवियर में या यूरीन में लाल रंग के धब्बे दिखें तो डॉक्टर से जरुर परामर्श करें.
3. यूरीन में वाइट टिशू: पेशाब करते वक्त अगर उसमें वाइट टिशू या थोड़ी सी मात्रा में वाइट रंग का कुछ डिस्चार्ज हो रहा हो, तो ब्लैडर कैंसर हो सकता है.
4. बिना कारण वजन कम होना: अगर आपको लगता है कि बिना जिम जाए आपका वजन धीरे धीरे कम हो रहा है तो, यह संकेत ब्लैडर में कैंसर पैदा होने की हो सकती है.
5. पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना: खासतौर पर जहां किडनियां होती हैं, उस जगह पर दर्द बढ़ जाता है. ब्लैडर किडनियों से एक नली के जरिये जुडा होता है.