भोपाल: एक कोल्ड स्टोरेज में भीषण विस्फोट हो जाने से 3 मज़दूरों की मौत की खबर है, वही कई लोगों के घायल होने की सुचना भी है. घटना मप्र के बुरहानपुर क्षेत्र की है. घटना की खबर मिलते ही तहत और बचाव दल के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत-बचाव कार्य शुरू किये जा चुके है और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी यहाँ मौजूद है.
भोपाल प्रेस काम्प्लेक्स में भीषण आग
कोल्ड स्टोरेज लुकमान कंपनी का है और यहाँ केले का भण्डारण किया जाता है. खबरों की माने तो सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरते समय धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. मामला मप्र-महाराष्ट्र की सीमा का है जिहाजा दोनों सुबो की पुलिस मौके पर मौजूद है. घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है.
झारखण्ड : चलती बस चढ़ी आग की भेंट कई यात्री ज़िंदा जलें
कई और मज़दूरों के अंदर फसे होने की ख़बर है. विस्फोट की आवाज से सभी डर गए और भगदड़ मच गई. चीख़-पुकार के बीच लोगों में बाहर भागने को होड़ मच गई . दमकल कर्मी फ़िलहाल फ़से लोगों को निकालने की कवायद में जुटे है.
यहाँ भी देखे -
पटाखों के गोदाम की आग में जली 24 जिंदगियां