डोडोमा: तंजानिया में शनिवार को एक बड़े हादसे में 57 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार देश के मोरोगोरो में एक सड़क हादसे के बाद तेल टैंकर में हुए धमाके के कारण 57 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि मोरोगोरो शहर तंजानिया की राजधानी दार ए सलाम से 200 किमी (120 मील) की दूरी पर स्थित है.
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख विल्ब्रोड मटाफुंगवा ने प्रेस वालों को जानकारी देते हुए बताया है कि, "वहां एक भीषण धमाका हुआ था, जिसमें अभी तक 57 लोगों की मौत हो गई है." पुलिस प्रमुख ने आगे यह भी बताया है कि मारे गए लोगों में से अधिकतर लोग टैंकर से रिस रहे तेल को एकत्रित करने में लगे हुए थे.
इस हादसे के संबंध में पुलिस ने अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि 'डार एस सलाम के पश्चिम में एक सड़क पर तेल टैंकर के पलट जाने के कारण हुए धमाके में शनिवार को तंजानिया में 57 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मोरोगोरो शहर के निकट हुई है. पुलिस ने घटना के बारे में यह भी कहा है कि यह विस्फोट एक सिगरेट के कारण हो सकता है क्योंकि लोग वहां टैंकर से लीक हो रहे तेल को एकत्रित करने के लिए जमा हो रहे थे.
विश्व तीरंदाजी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को किया सस्पेंड
धारा 370: आतंकी मसूद अज़हर ने फिर उगला जहर, कहा- भारतीय पीएम ने मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी
वर्ल्ड लायन डे: सिर्फ पुस्तकों और चित्रों में सिमट कर रह गया 'जंगल का राजा'