डिब्रुगढ़। असम के डिब्रुगढ़ में एक पाईपलाईन में धमाका होने से हड़कंप मच गया। दरअसल यह पाइपलाईन आॅयल की थी। हालांकि धमाका होने के साथ मौके पर लोग पहुंचे और उन्होंने आगजनी और अन्य आपदामूलक स्थिति को हल करने का प्रयास किया। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पाईपलाईन के पास उसकी लाश क्षतविक्षत अवस्था में मिली। वहां मौजूद लोगों ने धमाके के बाद लगी आग और अन्य आपदामूलक परिस्थितियों को लेकर आपातकालीन उपकरणों का सहारा लिया।
तत्काल कुछ लोगों ने फायरब्रिगेड को फोन कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने को लेकर केंद्र सरकार उल्लासित माहौल में उत्सव मना रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आज असम में हैं। इसके पूर्व गुरूवार की शाम को डिब्रूगढ़ में आॅयल पाईपलाईन में धमाका हुआ।
इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस कारण से हुआ था मगर संभावना जताई गई है कि उग्रवादियों ने पाईपलाईन को बाधित करने का प्रयास किया था। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर यह बात सामने नहीं आई है।
एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक के लिए एक बेहतर जॉब
लालू की बेटी और दामाद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस
लालू के करीबी और RJD के पूर्व सांसद को हत्या के जुर्म में उम्रकैद