लीबिया : मंगलवार को दोपहर के समय पूर्वी लीबिया में हुए दो बम धमाकों में 22 लोगों की जान चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह धामके कार में रखे बम से हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार लीबिया के बेंगाजी शहर में मंगलवार 23 जनवरी की दोपहर को दोहरे कार बम धमाके में 22 लोगों की मौत हुई है और कई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
स्थानीय मस्जिद में नमाज़ अता कर लोगों के बाहर आने के दौरान ही यह कार बम धमाके हुए इस वजह से ब्लास्ट में अधिक लोगों की जान चली गयी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सलमानी जिले में दोपहर की नमाज़ अता की गयी और लोग नमाज़ अता कर वापिस लौट रहे थे और धमाके की चपेट में आ गए.
वहीँ अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है. अभी किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीँ घायलों में सेना के जवान भी शामिल हैं जो उस वक़्त मस्जिद की सुरक्षा में तैनात थे. लीबिया के सरकारी अधिकारीयों ने धमाके की जानकारी दी है. वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है और अभी किसी भी संगठन के इस धमाके में हाथ होने की कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
पानीपत रिफाइनरी के कंप्रेसर में ब्लास्ट से प्रचंड आग