त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीच Blaupunkt इंडिया ने अपना नया कार इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम “New York 750” लॉन्च किया है। यह एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और फोन लिंक को सपोर्ट करता है। इसमें 6.75 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले (800 x 480 pixels) मिलता है। इसका डिजाइन बेहद आकर्षित है। Blaupunkt के इस नए “New York 750” कार इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम की कीमत 21990 रुपये रखी है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में इस सिस्टम को खरीदते हैं तो इसके साथ Blaupunkt का रियर व्यू कैमरा फ्री मिलेगा। और यह एक अच्छी डील आपके लिए हो सकती है।
Blaupunkt “New York 750” कार इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम का सीधा मुकाबला Sony, JVC और Pioneer जैसी कंपनियों के साथ होगा। इस लॉन्च पर Blaupunkt इंडिया के डायरेक्टर पंकज जगवानी ने कहा” हम ऐसे प्रोडक्ट बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने में मदद करें, हम ऐसे प्रोडक्ट डिजाइन करते हैं जो हमारे ग्राहकों को संतुष्टि दें। कंपनी ने इसे ख़ास फीचर्स के साथ लांच किया है जैसे की एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, और फोन लिंक की सुविधा के साथ 6.75 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा वही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल इनपुट दिया गया गई साथ ही और बैंड equalizer, पावरफुल एम्लिफायर, 4X50 वाट स्पीकर्स की सुविधा और रियर पार्किंग कैमरा इनपुट दिया गया है जो ग्राहकों के लिए मोस्ट डिमांडेड फीचर्स है
मंदी की बीच दिवाली की धूम, धनतेरस के पहले 30 करोड़ वाहन हुए बुक
ये ख़ास एयरबेग्स, दुर्घटना में आपके जान की रक्षा, जाने