नई दिल्ली: कल चेन्नई के चिन्नस्वामी स्टेडियम मैदान में भारत- पाकिस्तान के बीच ब्लाइंड टी-20 मैच खेला गया था. जिसे भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड को अपने नाम किया.
बता दे कि पाकिस्तान ने भारत के सामने 20 ओवरों में 197 रन का लक्ष्य बनाया, जिसे भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. वही पाकिस्तान की तरफ से बदर मुनीर ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाये तो वही भारत के सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैयाह नाबाद 99 रन पर रहे. इस जीत ने सभी का दिल जीत लिया, और प्रधानमंत्री सहित सभी बड़े दिग्गज खलाड़ी ने इनकी इस जीत पर ट्वीट कर बधाई दी.
Congratulations to our #OtherMenInBlue on winning the T20 World Cup for the Blind. They have lit up smiles for a billion people. pic.twitter.com/sEZiz2mXxU
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 12, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, खुशी है कि भारत ब्लाइंड टी -20 विश्व कप जीता. टीम को बधाई. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. उनके बाद सचिन तेंदुलकर लिखा कि कुछ भी नामुमकिन नहीं और टीम इंडिया ने एक बार फिर BlindWorldT20 जीतकर यह साबित कर दिया है, बहुत खूब. वही ट्वीट किंग वीरेंदर सहवाग ने लिखा कि, ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हमारे #OtherMenInBlue को बधाई. वे एक अरब लोगों के लिए मुस्कान लाए हैं.
सबसे तेज 250 विकेट लेकरअश्विन ने रचा इतिहास
400 रन से आगे भारत, दूसरी पारी में लगा तीसरा झटका
INDvsBAN: 388 रन पर खत्म हुई बांग्लादेश की पारी, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन