कई बार हम ज्यादा खाने-पीने के कारण पेट फूल जाता है जिसे हम छोटी-मोटी समस्या समझ कर या तो नजरअंदाज करते है या फिर कोई दवाई खा लेते है. मगर आपको बता दे कि ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या लैक्टोज इनटॉलेरेंस और कैंसर के कारण भी हो सकती है.
यदि आप पेट फूला महसूस कर रहे है तो इन लक्षणों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत होती है. यह लक्षण लंबे समय तक दिखे तो कोई गंभीर समस्या हो सकती है. इसमें पहला लक्षण होता है पेल्विक पेन, यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. खाने के तुरंत बाद पूरी तरह से पेट फूलना महसूस करना, अचानक यूरिन आना जैसी समस्या होती है.
अचानक वजन कम होना, पेट के बाई और अगर ऐंठन हो, तो डायवर्टीकुलिटिस होने का संकेत हो सकता है. यदि पेट फूला हुआ है तो इसमें बदबूदार गैस आ सकती है, तो यह एसिडिटी से संबंधित बीमारी जैसे क्लैमाइडिया या गोनोरिअल इंफेक्शन के कारण भी हो सकती है. इस कारण ठंड लगना, बुखार आना जैसी समस्याएं हो सकती है.
ये भी पढ़े
तरबूज खाने के बाद पानी पीने से हो सकता है आपकी सेहत को नुकसान
जानिए क्या होते है रात को देर से खाना खाने के नुकसान
चॉकलेट के सेवन से दूर हो सकता है डिप्रेशन