तकनिकी की इस दुनिया में जहां हर दिन तरह तरह के स्मार्टफोन लांच किये जा रहे है, ऐसे में इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इससे जुडी कई तरह की समस्याएं भी सामने आती है, जिसमे कई बार स्मार्टफोन स्क्रीन पर बार बार नोटिफिकेशन के आने से भी परेशान हो जाते है. नोटिफिकेशन की वजह से आपको कई बार अपने स्मार्टफोन पर कर रहे काम को बिच में रोकना पड़ता है. किन्तु अब परेशान होने की जरूरत नही है. हम आपको ऐसा तरीका बता रहे है, जिसमे आप बार बार आ रहे नोटिफेकेशन को आसानी से ब्लॉक कर सकते है.
नोटिफिकेशन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाये, वहा पर आपको जिस नोटिफिकेशन को बंद करना है, उस पर क्लिक करे, यहाँ पर क्लिक करने पर नए विंडो में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे आप 'शो नोटिफिकेशन' के ऑप्शन को ऑफ कर दें.
अगर आप नोटिफिकेशन को ब्लॉक ऑल के नाम से करते है तो सारे नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेगे. हालांकि कुछ स्मार्टफोन में यह फीचर्स बदल कर दिया जा सकता है, किन्तु आप इस तरीके से बार बार आ रहे नोटिफेकेशन से छुटकारा पा सकते हो.
Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप
Bhim App को 125 लोगो ने किया डाउनलोड, सरकार दे रही है खास स्किम