इंदौर/ब्यूरो। गौ माता पर आए इस भीषण संकट "लंपि वायरस बीमारी" के कारण हजारों गौ माता के प्राण संकट में है लेकिन ना तो वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और ना ही डॉक्टरों की व्यवस्था है,आज गो माता को हमारी जरूरत है
इसको लेकर आज"विधायक विशाल जी पटेल" के मार्गदर्शन में "ब्लॉक, नगर व किसान कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा" द्वारा "माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन" के नाम का ज्ञापन तहसीलदार विश्वकर्मा जी टप्पा कार्यालय गौतमपुरा को देकर लंपि वायरस के टीकाकरण व डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था की मांग की जिस पर माननीय तहसीलदार साहब ने जल्द ही सभी पंचायत सचिव व पटवारियों की मीटिंग बुलाकर टीकाकरण तेज गति से करने का आश्वासन दिया व पशु चिकित्सक के साथ गो सेवकों को भी गांव गांव टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ब्लॉक कॉन्ग्रेस प्रभारी सत्यनारायण जी शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह पिछोलिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष गगन बाहेती,सेवादल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत जी आंजना,पार्षद महेश जी भूत, रमेश जी मालवीय,अशोक जी राठौड़, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी देवकरणजी गुर्जर, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि जी करवाल, सरपंच प्रकाश जी आंजना, पूर्व सरपंच बाबूलाल जी आंजना, अंकित जी नागर, बिहारी जी चौधरी, चांद मोहम्मद ,कमल जी बडिंग रवि जी हाडा आदि नेतागण उपस्थित थे।
पहले छेड़छाड़ फिर दुष्कर्म के बाद बुरी तरह से की युवती की पिटाई, और फिर...