सुपर ब्लड ब्लू मून- आज तीन खासियत के साथ नजर आने वाला है चाँद

सुपर ब्लड ब्लू मून- आज तीन खासियत के साथ नजर आने वाला है चाँद
Share:

आज साल का पहला चंद्र ग्रहण है लेकिन ये कोई मामूली सा ग्रहण नहीं है बल्कि इसका विशेष महत्व है. आज के दिन साल 2018 में पहली और आखिरी बार नीले रंग का चाँद नजर आने वाला है. नासा के वैज्ञानिको की माने तो साल के पहले महीने के आखिरी दिन यानी आज 'सुपर ब्लू मून डे' है. इससे पहले साल 2017 में 3 दिसंबर को ब्लू मून दिखा था. आज का चाँद तो कुछ ज्यादा ही खास और निराला नजर आने वाला है. क्योकि आज की रात चन्द्रमा तीन रूप में दिखेगा और ये तीन रूप है 'सुपरमून', 'ब्लूमून' और 'ब्लड मून'. इसलिए आज के चंद्र ग्रहण को खासकर 'सुपर ब्लड ब्लू मून' का नाम दिया गया है.

ये पूर्ण चंद्र ग्रहण है जो पुरे तीन साल बाद दिखने वाला है. 31 जनवरी के चाँद की तीन खासियत होगी-

-पहली ये है कि चाँद धरती से निकटतम दूरी पर होगा जब ये नीले रंग का नजर आएगा.

-दूसरी खासियत ये है कि आज का चाँद आम दिनों से 14 फीसदी ज्यादा चमकीला दिखने वाला है.

-तीसरी खासियत ये है कि इस बार एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा होगी. ऐसा ढाई साल में एक बार होता है.

नासा के वैज्ञानिको की माने तो जब चाँद धरती की छाया में रहेगा तब इसका रंग लाल हो जाएगा. इसलिए इसे 'ब्लड मून' भी कहा जाता है.

कर्नाटक में 10 फरवरी से राहुल गाँधी शुरू करेंगे प्रचार

भाभी की हत्या कर देवर ने थाने में जाकर कबूल किया अपना जुर्म

4 साल तक बंधक बना कर युवती से दुष्कर्म

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -