बीएमडब्ल्यू ने अपनी 5 सीरीज के कई नए वर्जन भारत में लांच किए हैं। हाल ही में नई बीएमडब्ल्यू- 5 सीरीज को यूरो NCAP द्वारा टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह रेटिंग पैदल चलने वालों की सुरक्षा को लेकर दी जाती है। 81 प्रतिशत रेटिंग के साथ टेस्ट परिणाम में यह कार सकारात्मक साबित हुआ हैं। साथ ही सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए इस कार को 5-रेटिंग मिली है। आइए जाने इसकी खूबियां-
आपको बता दे कि बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जर्मन कार निर्माता की मिड-साइज लग्जरी सिडान है, जो साल 1972 में लॉन्च हुई थी। साल दर साल इसके डिजाइन, इंजन और अन्य फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं।
इस पर यूरो एनसीएपी के सेक्रटरी जनरल माइकल वैन रैटिजन का कहना है कि, बीएमडब्ल्यू ने नई 5 सीरीज को कई ड्राइवरलस सिस्टम से लैस किया है, जो आगामी वर्षों में और भी ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। बीएमडब्ल्यू यह शानदार सिडान भारत में जल्द ही लॉन्च होगी।
निसान ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया अपनी ये अजीब SUV कार
पारित हुआ मोटर व्हीअकल अमेंडमेंट बिल, अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ना होगा महंगा
होंडा लिवो हुई लॉन्च, जाने इसकी कीमत