लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने अभी हाल ही में एलान किया है कि वह जल्द ही आटोमेटिक व्हीकल लेकर आएगी. खबरों के मुताबिक ये व्हीकल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और काम वजनी होगी, जो एक बार में 500 किमी तक दौड़ने में सक्षम होगी.
आपको बता दें कि कम्पनी ने पिछले साल ही घोषणा की थी कि उसने इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए इंटेल और मोबिलाई से सांझेदारी की है. BMW के वरिष्ठ अधिकारीयों ने बताया कि इस कार की ऑटोनमी 3.5 रहेगी. ऑफिसियल 5 आटोनामी में यह कार 3 व 4 के बीच रहेगी. इस रेटिंग से आशय है कि कार में मानवीय दखल एक हद तक रहेगा.
अगर यह स्तर 4 तक होता है तो यह कार पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो सकती थी. ऑफिसियल तरीके से इस कार के नाम की घोषणा भी कर दी गई इसका नाम आईनेक्सट होगा. कम्पनी ने इस मिशन को 3 हिस्सों में बांटा है जिसमे आईज ऑफ, माइंड ऑफ, ड्राइवर ऑफ.
मोबिलाई के सीटीओ एमन सशु ने बताया है कि ये कार इन तीनों लेवल पर दौड़ेगी. वही BMW के चेयरमैन हेराल्ड क्रूजर ने बताया कि सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है और इस कार को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है.
अब नहीं मिलेगी महिंद्रा की स्कार्पियो ऑटोमैटिक!
पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि अब प्राकृतिक गैस से चलेगी ऑडी!
इंडिया की ये 5 स्कूटर देती है सबसे ज्यादा माइलेज!