बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो का जलवा

बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो का जलवा
Share:

बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो मॉडल को भारत में डीजल वेरिएंट में पेश किया है. इस पर बात करते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावाह ने कहा डीजल वेरिएंट कंपनी के ग्राहकों के लिए विकल्पों की सीमा बढ़ाएगा है. यह कार देश के सभी डीलरशिप पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है.

खूबियों का जिक्र करे तो -
-जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 630डी की कीमत 66.5 लाख रुपये रखी है
- 630डी दो वेरिएंट - लग्जरी लाइन और एम स्पोर्ट में है
- एम स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 73.70 लाख रुपये रखी गई है 
-बीएमडब्ल्यू के इस नए वेरिएंट में 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है
-यह इंजन 265hp की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करता है
- इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशसन से लैस है और यह रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है
- 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में ये 6.1 सेकंड़ का वक्त लेती है 
-बीएमडब्ल्यू 630d और 630i लग्जरी लाइन में समान किट का इस्तेमाल किया गया है


अन्य फीचर्स में -


 -दोनों में रियर सीटर पर इंटरटेनमेंट सिस्टम 
- दो 10.2 इंच स्क्रीन
-BMW की गेस्चर और वॉयस कंट्रोल्ड आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन (एप्पल कारप्ले और नेविगेशन स्टैंडर्ड)
- हर्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
-एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा असिस्ट के साथ पार्किंग प्रमुख है. 


सुरक्षा के लिए -


-टेक्नोलॉजी के तौर पर कार में एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
-सेफ्टी के तौर पर 630डी में 630आई की तरह ही समान 6 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट, स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल, -कॉर्नरिंग ब्रेक और हिल डिसेंट कंट्रोल और आईसोफिक्स सीट माउंट्स लगाए गए है. 
-BMW 6 सीरीज का मुकाबला ऑडी A6 से है.

सेकेंड हैंड लग्जरी कारों का बाजार बूम पर

आयशर के नए CNG ऑप्शन ट्रक

वीडियो: देखें..आखिर कैसे इतने बड़े झोल में फंस गए ऑडी के सीईओ

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -