देश की मशहुर वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू जल्द ही अपना पावरफुल मॉडल BMW M-5 कॉम्पिटीशिन एडिशन लांच कर सकती हैं। इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की हैं। बता दे कि बीएमडब्लू का यह मॉडल बाजार में स्पेशल मिनिरल व्हाइट मैटेलिक पेंट में उपलब्ध होगा। इसका लुक थोड़ा स्पोर्टी होगा। इस मॉडल की कंपनी सिर्फ 200 यूनिट ही बाजार में पेश करेगी। खरीदने के लिए ग्राहकों को प्री-ऑर्डर देना होगा।
खूबियां-
1.इसमें 4.4 लीटर और 8 सिलिंडर ए-ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर 511 बीएचपी है।
2.यह डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
3.BMW M-5 कॉम्पिटीशिन एडिशन के इंजन को अपग्रेड भी किया गया है जैसे सस्पेंशन, डेंपर सेटअप।
4.इसमें स्पोट्र्स स्टील व्हील एम-स्पेसिफिक सर्वोट्रोनिक मोड के साथ उपलब्ध की गई है।
5.ग्रिल अप-फ्रंट शार्प हैं और डबल प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी मौजुद हैं।
6.BMW M-5 कॉम्पिटीशिन में 20 इंच के एलॉय व्हील डबल स्पोक 601 हैं।
केबिन पूरी तरह से ब्लैक है।
7.मल्टीफंक्शनल सीट काफी आरामदेह है।
8.इसका डैशबोर्ड कार्बन फाइबर एलिमेंट बेस्ड है।
9.कार के ज्यादातर हिस्से में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है।
10.बंपर में तीन एयर-इनटेक्स का इस्तेमाल किया गया है।
हुंडई की नई क्रेटा हुई लॉन्च, जाने कीमत
ऑडी A3 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 30.5 लाख से शुरु
मारुति वैगन-आर सीएनजी कार पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट