भारत के चेनाई स्थित प्लांट में तैयार होने के बाद लक्ज़री ऑटोमोबाइल कंपनी ने BMW ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में BMW 530i Sport कार लॉन्च की है। इसमें इंटेलिजेंट BMW टेक्नोलॉजी के साथ शानदार ड्राइविंग फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। भारत में यह स्पोर्ट्स वेरिएंट में उपलब्ध है यह कार BS6 इंजन के साथ पेश की गई है। जैसा की आप सभी को ज्ञात हो कि अप्रैल माह से नए मानक लागू होने जा रहे है।
BMW की इस कार में अगर इंजन की बात करे तो अपने धांसू इंजन के लिए जानी मानी जाने वाली BMW ने इस स्पोर्ट्स वैरिएंट में भी दमदार इंजन दिया है इस BMW 530i Sport कार में 2.0 लीटर, फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 252bhp पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करता है। कार के पावरफुल इंजन के कारण यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह कार स्टीयरिंग वील पैडल शिफ्टर्स के साथ भी मिलती है। कार में लॉन्च कंट्रोल फंक्शन स्टैंडर्ड मिलता है।
इसके अलावा अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में कई दमदार फीचर्स दिए गए है नई BMW 530i Sport कार बहुत सारे BMW कनेक्टेड ड्राइव सिस्टम से लैस है। इस कार में BMW वर्चुअल असिस्टैंट, BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल के साथ 12.3 इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, BMW आईड्राइव टच के साथ हैंडराइटिंग रिक्ग्निशन, 3डी मैप नेविगेशन के लिए 10.25 इंच टचस्क्रीन, 12 लाउड स्पीकर्स 205 वाट हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है . सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो BMW 530i Sport कार 6 एयरबैग्स, ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), एक्टिव पीडीसी रियर, DSC (डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), DTC (डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल), CBC (कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल), HDC (हिल डीसेंट कंट्रोल), RFT (रनफ्लैट टायर्स), साइड इंपैक्ट प्रटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक वीकल इम्मोबलाइजर, क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।
ऑटो एक्सपो 2020 का समापन , चीन की कंपनियों का रहा दबदबा
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस टर्बो धांसू इंजन के साथ हुई लांच, जाने दमदार फीचर्स
हाई कोर्ट ने हेलमेट के सम्बन्ध में जारी किये नए निर्देश ,नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन अगर .....