जर्मनी की लग्जरी कार निर्मता कंपनी बीएमडबल्यू अब अपनी कारों के लिए बनाई गई चाबियों को बदलने जा रही है। इस साधारण सी चाभी को कंपनी मोबाइल ऐप के जरिए बदल रही है। कंपनी का कहना है कि कार के मालिकों के पास स्मार्टफोन तो होते ही है.
ऐसे में वे अपनी गाड़ी को ऐप के जरिए अनलॉक कर सकते है। फ्रैंक्फर्ट मोटर शो के दौरानबीएमडब्ल्यू के ऑटोमेटिव एग्जीक्यूटिव इन रोबर्टसन ने बताया कि अब कस्टमर्स को कार की चाभी को संभालने की दरकार नहीं पड़ेगी।
आने वाले समय में हमारी कारों में बिना चाबी के इग्निशन किया जा सकेगा। बता दें कि कई कार कंपनिया जैसे टेस्ला चाभी की बजाए की कार्ड और मोबाइल ऐप का यूज करती है। इन फेमस कंपनियों द्वारा की जा रही पहल को देखते हउए बीएमडब्ल्यू ने भी चाभी को ऐप से बदलने की सोची है।