बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बहुत सारी बातें बताई. बॉबी देओल से पूछा गया कि क्या उनके बेटे खास कर बड़े बेटे आर्यमान देओल को फिल्मों में रुचि है कि नहीं कि वह डेब्यू कब करेंगे, तो बॉबी देओल ने बताया कि वह कभी भी उन पर कुछ नहीं थोपते हैं. भले ही अपने बेटों के लिए अपने पिता के सपने का पालन करना हर किसी का सपना होता है लेकिन अगर वे कुछ और करना चाहते हैं तो वह इसके साथ ठीक रहेंगे.
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला पर लगा एक और कॉपीराइट क्लैम, इस बार गाने की आई बारी
अपने पिता के बारें में बात करें हुए उन्होने कहा कि मेरे पिता ने भी मुझ पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं डाला था मेरी मर्जी से मैने सारे काम किए और मैं चाहता हूं कि मेरे लड़के भी अपने लिए सोचें. अगर वो कोई बिजनेस भी करना चाहते हैं तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे इस बात से भी इतनी ही खुशी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में स्टार किड्स के लिए सफल होना उतना ही मुश्किल है जितना कि किसी बाहरी इंसान के लिए है.
इस लोकप्रिय फुटबॉल क्लब के अर्जुन कपूर बने भारतीय ब्रांड एंबेसडर
इसके अलावा उन्होने कहा कि हमें ईमानदार और एक अच्छा इंसान बनना सिखाया गया था पैदा होते ही कोई इमानदार या बदमाश नहीं होता, इसलिए आप एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करते हैं क्योंकि तब आप एक ईमानदार होते हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो बॉबी देओल फिल्म हाउस फुल 4 में नजर आने वाले हैं. बॉबी देओल का फिल्मी करियर कोई खास नहीं रहा.
Laal Kaptaan : पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़, वीकेंड से है बहुत उम्मीद