इन दिनों तो ठण्ड ने दुनियाभर में अपना कहर बरसा रखा है. भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी जमा देने वाली ठण्ड हो रही है. अमेरिका के नॉर्थईस्ट और मिडवेस्ट एरिया का तापमान इतना ठंडा है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ बन रहा है. जी हाँ... ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है उससे साफ जाहिर हो रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वहां का नायग्रा फॉल्स भी पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो चुका है.
Boiling water freezing before it hits the ground. -21 F pic.twitter.com/qiPpD1ZEPX
— Jeff Friedman (@thefriedmanfirm) January 30, 2019
सूत्रों की माने तो इन दिनों अमेरिका के शिकागो में सुबह के समय तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया. जी हाँ... और शिकागो समेत पूरे उत्तरी इल्योनिस का इलाका खतरनाक ठंड की चपेट में है. इतनी ठण्ड में भी लोग एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
The classic brutal sub-zero weather experiment at my Minneapolis home - boiling water freezes in seconds @wcco has the latest on this polar vortex plunge - stay warm and stay safe ! pic.twitter.com/gQJglgAG0f
— esme murphy (@esmemurphy) January 29, 2019
सोशल मीडिया पर जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमे आप देख सकते हैं कि किस तरह से ठण्ड में पानी पलभर में बर्फ बन जाता है. वीडियो में साफ तौर से दिखाया गया है कि लोग पानी को बाहर लाकर हवा में जोर से उछालते हैं और फिर ये पानी नीचे नहीं गिरता बल्कि हवा में बर्फ बन जम जाता है या फिर भाप बनकर उड़ जाता है. आप भी देखिए ये शानदार वीडियो.
यहां मरने के बाद भी मुर्दों को नहीं है सुकून, ऐसी हो रही परेशानी
शादी से जुड़ीं जानकारी हुई ऑनलाइन लीक तो दुल्हन ने सहेलियों का किया ऐसा हाल