ट्रैन के कब्रिस्तान के बारे में कभी सुना है अपने ? नही जानते हो ना कभी सुना होगा आपने। लेकिन हम आपको यही बताने वाले हैं। एक जगह है जहाँ ट्रैन का कब्रिस्तान है और जहाँ सारी ट्रेन्स जमा होती है। आइये आपको बताते हैं उस जगह के बारे में।
दअरसल, ये कब्रिस्तान है बोलीविया के यूनी शहर में जो की पूरी दुनिया में salt flats से जाना जाता है। जहाँ हर साल हजारों पर्यटक इन Salt Flats को देखने आते हैं। लेकिन इसी से कुछ दुरी पर एक और जगह है जो टूरिस्ट में खासी लोकप्रिय है। जिसे ट्रैन के कब्रिस्तान के रूप में जानते हैं लोग। इस जगह पर कई तरह के और सबसे पुराने जैसे 19वीं सदी के रेल के डिब्बे भी मिलेंगे जो अब किसी काम नही आते।
यहाँ की नमकीन हवा के कारण ये डिब्बे अब खत्म होते जा रहे हैं। ये तस्वीर एक फोटोग्राफर Chris Staring ने खींची है जो कि बहुत ही खूबसूरत तरीके से ली गयी है। आइये दिखाते हैं आपको वो द्वारा इस जगह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें ली गईं हैं जो हम आपके लिए लेकर आये हैं।