मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा है कि इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है। लोगों को खुली छूट मिल चुकी है। दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है। अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका कोई मजहब ही नहीं है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने बुलंदशहर में हुई हिंसा पर कहा कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि गाय की मौत को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है इंस्पेक्टर की मौत से। आज गाय की जान इंसान से ज्यादा कीमती है। उन्होंने कहा कि आज कानून हाथ में लेने की खुली छूट है।
बच्चों को नहीं दी मजहबी तालीम
नसीरूद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान देश के हालात, समाज की परेशानियों और अपने परिवार के बारे में बात की है। इसी इंटरव्यू में नसीर ने कहा कि, मजहबी तालीम मुझे मिली थी और रत्ना को थोड़ी बहुत मिली है। हमने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है क्योंकि मेरा ये मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है। दुनिया के बारे में हमारा जो विश्वास है जो मत है वो हमने उन्हें बताया है।
नसीरुद्दीन शाह ने बच्चों को लेकर किया आपत्तिजनक कमेंट, मचा बवाल
पीएम मोदी और अक्षय कुमार पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस, सुनाई खरीखोटी!
मरने के 3 दिन बाद तक घर में पड़ी रही इस मशहूर एक्ट्रेस की लाश