मुंबई: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नए चेहरों को जोड़ने का कार्य चरम पर है। इस क्रम में नया नाम बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर का जुड़ गया है। बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पीकर ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है।
टी-शर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज बनाकर बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार
मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज़ करने वाली ईशा कोप्पीकर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अदाकारी की है। बॉलीवुड में उन्हें 'खल्लास गर्ल' के नाम से पहचाना जाता है। रविवार को मुंबई में आयोजित किए गए एक समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलवाई।
भाजपा की प्रगति से डर गए हैं ओडिशा सीएम, इसलिए फैला रहे अफवाह- धर्मेंद्र प्रधान
आपको बता दें कि 1998 में ईशा ने तमिल फिल्म के साथ अपने करियर का आगाज़ किया था। साल 2000 में ईशा 'फिजा' फिल्म के साथ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय शुरू किया। उन्होंने डॉन, सलाम-ए-इश्क, क्या कूल हैं हम, हम तुम जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई थी, लेकिन कंपनी फिल्म के खल्लास गाने से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी, फिल्म जगत में कदम रखने के बाद अब ईशा कोप्पिकर राजनीति में उतरी हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के लिए कोप्पिकर कितनी कारगर होती हैं।
खबरें और भी:-
जम्मू कश्मीर: सियासी समस्या से सैन्य समाधान से सिर्फ कब्रिस्तान ही बनेंगे- शाह फैसल
गुजरात: शंकर सिंह वाघेला होंगे एनसीपी में शामिल, कांग्रेस अकेले के दम पर लड़ेगी चुनाव
बरसाती मेंढक हैं प्रियंका गाँधी, जब चुनाव आते हैं बाहर आ जाती हैं - साध्वी प्राची