दुनिया में स्लिम रहने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं ऐसे में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हैं जो खुद को स्लिम दिखाने के लिए कई तरह के जतन करती हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्रियों के बारे में बात करते हुए अमेरिकन एक्ट्रेस एमी शूमर ने बताया कि कैमरे के सामने आने से पहले सभी अभिनेत्रियां 'हंगरी डेज' की प्लानिंग करती हैं और पतली होती हैं. हंगरी डेज वो दिन होते है जिनमे अभिनेत्रियां कुछ खाती नहीं हैं. शुमर ने बताया कि अभिनेत्रियां स्लिम रहने के लिए भूखी रहती हैं, और वे कैलेंडर में उन दिनों को टिक करती है जिन दिनों उन्हें भूखा रहना है.
इन दिनों को हंगरी डेज के नाम से जाना जाता है. इन दिनों में अभिनेत्रियां अपने सारे बाहर के कामो को रद्द कर देती हैं और केवल घर में समय बिताती हैं. शुमर ने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि "यह मजेदार है. मैं अवॉर्ड शोज में जाती हूं और खुदको बेस्ट दिखाने की कोशिश करती हूं और मैं कॉस्टयूम डिजाइनर जैसी दिखती हूं और मुझे इस पर गर्व है." आप सभी को पता हो कि बॉलीवुड हो या हॉलीवुड अभिनेत्रियों को स्लिम दिखने का चस्का लगा रहता हैं. सभी अभिनेत्रियां जीरो फिगर ही रखना चाहती हैं. अब इनमे करीना कपूर हो या एंजलीना जोली. अभिनेत्रियां हर समय अपने फिटनेस का ध्यान रखती हैं और इसी वजह से वे 'हंगरी डेज' का पालन करती है और हर महीने 'हंगरी डेज' अपनाती है. इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी स्लिम बॉडी कि वजह से ख़ास सुर्ख़ियों में हैं.
Couple Goals - दीपिका के ज़िंदगी में होने पर खुद को भाग्यशाली मानते है रणवीर