बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ओम पूरी का कल 66 साल की उम्र में दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया. वही उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे किया गया.उनके पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी नंदिता पूरी के घर ओशिवारा से शमशान ले जाया गया. ओम पूरी की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शशि कपूर, आलोख नाथ, जावेद अख्तर,शबाना आजमी, विद्या बालन,प्रकाश झा,रत्ना पाठक,जॉनी लिवर जैसे बड़े सितारे शामिल हुए.
करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके ओम पूरी का शुक्रवार की सुबह दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया. आपको बता दे कि ओम पूरी इन दिनों बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में काम कर रहे थे. फिल्म में वे एक अहम् किरदार में थे.
इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे है. इससे पहले आखरी बार ओम पूरी बॉलीवुड फिल्म घायल रिटर्न में नजर आये थे. 20 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुके ओम पूरी फिल्म अर्ध सत्य और आरोहण के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जित चुके है. वही साल 1990 में उन्हें पद्म श्री अवार्ड भी दिया जा चूका है. ओम पूरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है.
बॉलीवुड में काफी लंबा रहा ओम पुरी का करियर
सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आमिर खान तक, ये हैं ओम पुरी के 5 सबसे विवादित बयान