बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुर्खर्जी के पिता और फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवार को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. 84 वर्ष की उम्र में राम मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सास ली. कल दोपहर 2 बजे विले पार्ले स्थित शवदाह गृह पवन हंस में उनका अंतिम संस्कार किया गया. यश राज फिल्म की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा, परिवार के अन्य सदस्य और उनके कुछ करीबी दोस्त राम मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दुःख में शामिल हुए. अंतिम संस्कार के दौरान रानी मुखर्जी ने चश्मा लगा रखा है लेकिन चश्मे के पीछे छिपी आँखो की सुजन अलग ही देखी जा रही है. बता दे रानी अपने पिता के बेहद करीब थी.
रानी मुखर्जी के पति और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा.
अंतिम संस्कार में पहुंचे आमिर खान.
राम मुखर्जी की पत्नी और रानी मुखर्जी की माँ कृष्णा.
रणवीर सिंह भी पहुंचे.
शाहरुख़ खान भी हुए शामिल.
बता दे राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर, राइटर्स और प्रोड्यूसर थे. साथ ही वे मुंबई के हिमालया स्टूडियो के फाउंडर भी थे. उन्होंने हम हिंदोस्तानी (1960) और लीडर (1964) जैसी फिल्मे बनाई है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
पिंक फ्लोरल गाउन में बेहद ही खूबसूरत नज़र आयी दीपिका पादुकोण
38 वे जन्मदिन पर प्रभास ने पेश किया 'साहो' का First Look
Bigg Boss-11 : ढिंचैक पूजा की घर में धमाकेदार एंट्री, सल्लू मिया ने गाया 'सेल्फी मैने लेली....'