काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे सूरमा भोपाली यानी जगदीप अब इस दुनिया में नहीं है. जी दरअसल उन्होंने बीते बुधवार रात 81 साल की उम्र में अपना शरीर त्याग दिया है. सूरमा भोपाली की मौत के बाद कई सेलेब्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इस समय लोग उन्हें याद करने में लगे हुए हैं. वहीं अब तक कई फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी ट्वीट कर चुके हैं. वहीं आपको हम यह भी बता दें कि जगदीप को 9 जुलाई को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान सुपुर्दे खाक किया जाने वाला है. उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूरमा भोपाली के अंदाज में ही उन्हें ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी.
फिल्म ‘अफ़साना’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कर ‘शोले’, ‘अन्दाज अपना अपना’ समेत 400 से अधिक फ़िल्मों में हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे. बस एक बात कहना चाहूँगा ‘आपका नाम सूरमा भोपाली एसे ही नहीं था’. pic.twitter.com/B1Nux7r9jY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2020
एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा.#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे. एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था.एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी.pic.twitter.com/48yF0gu9uv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 8, 2020
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा - 'फिल्म ‘अफ़साना’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कर ‘शोले’, ‘अन्दाज अपना अपना’ समेत 400 से अधिक फ़िल्मों में हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे. बस एक बात कहना चाहूँगा ‘आपका नाम सूरमा भोपाली एसे ही नहीं था’. अमा सूरमा भाई! आज तो पूरा भोपाल और हर एक भोपाली भी उदास है. मैंने कई भाई, याद बहुते ही आओगे. अलविदा सूरमा भाई!'
My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you...May his soul rest in peace Our prayers & deepest condolences to the family. pic.twitter.com/uhBjYSZdVe
— Johny Lever (@iamjohnylever) July 8, 2020
वहीं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने भी पोस्ट किया है और लिखा है- 'एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा.#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे. एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था.एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी.' इसके अलावा जॉनी लीवर ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, 'My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you...May his soul rest in peace Our prayers & deepest condolences to the family.' इसी तरह कई स्टार्स ने ट्वीट किये हैं.
कार्तिक ने छोड़ा चाइनीज मोबाइल ब्रांड का विज्ञापन करना
नीतू कपूर ने शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें, बेटे को गले लगाते आईं नजर