दीपिका की छपाक पर लगा कहानी कॉपी करने का आरोप, बतौर राइटर क्रेडिट की मांग

दीपिका की छपाक पर लगा कहानी कॉपी करने का आरोप, बतौर राइटर क्रेडिट की मांग
Share:

हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है और फिल्म विवादों में आ गई है। साथ ही फिल्म 'छपाक' का ये विवाद कोर्ट के दरवाजे तक भी पहुंच गई है। असल में, एक लेखक ने फिल्म की कहानी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है। इस बार फिल्म की कहानी में कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि इस लेखक का कहना है कि उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

DND!Im very involved as you can see...(with the new look!)

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एसिड अटैक पीड़िता की कहानी पर आधारित फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होनी है और उससे पहले फिल्म की कहानी चोरी होने का आरोप लगा है। याचिकाकर्ता का नाम राकेश भारती बताया जा रहा है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता की मांग है कि फिल्म में बतौर राइटर उन्हें क्रेडिट दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता का दावा है कि उन्हें ये फिल्म बनाने का विचार पहले ही आ गया था और उन्होंने इस कहानी को ब्लैक डे के नाम से रजिस्टर भी करवाया था और आईएमपीपीए में भी इसे रजिस्टर करवाया था।राकेश का कहना है कि वो लंबे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।

 इस याचिका में दावा है कि उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियो को यह कहानी सुनाई भी थी, तब प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया था और उसी कहानी पर अब फिल्म छपाक बनाई गई है। इसके साथ ही राकेश ने छपाक और उनकी लिखी स्क्रिप्ट से तुलना करने की भी मांग की है। अब देखना है कि कोर्ट इस मामले में क्या आदेश देता है? जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म एसिड अटैक पीड़िता की कहानी पर आधारित है, जो जनवरी की शुरुआत में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं और फिल्म के ट्रेलर, टीजर, गाने का काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिलहाल, 10 जनवरी को फिल्म का मुकबला अजय देवगन की तानाजी और रजनीकांत की फिल्म दरबार से होगा। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -